शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Police should be two steps ahead of criminals: Shah
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (23:57 IST)

पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना चाहिए : शाह

पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना चाहिए : शाह - Police should be two steps ahead of criminals: Shah
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर में आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद और पूर्वोत्तर में मादक पदार्थों व हथियारबंद समूहों जैसी तीन समस्याओं के स्थाई समाधान की ओर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। शाह ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय जाते समय रास्ते में एक रोड शो में भी भाग लिया।
 
पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) द्वारा यहां आयोजित 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस (एआईपीएससी) के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पुलिस को ‘टेक-सेवी’ (प्रौद्योगिकी में पारंगत) बनकर अपराधी से दो कदम आगे रहना चाहिए।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर क्षेत्र में नशीले पदार्थों तथा हथियारबंद समूहों जैसी समस्याओं का समाधान लगभग कर दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि कई हथियारबंद समूह हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कश्मीर में विकास के एक ऩए युग की शुरुआत हुई है।
 
उन्होंने कहा कि यह बदलाव इसलिए संभव हुआ क्योंकि सरकार ने गहन विचार विमर्श और समस्याओं के विश्लेषण के बाद रणनीति पर काम किया। उन्होंने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस बल के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
 
उन्होंने कहा कि अपराधी दुनियाभर की नई तकनीक से लैस होते जा रहे हैं और ये बहुत ज़रूरी है कि पुलिस अपराधी से दो कदम आगे रहे और इसके लिए पुलिस को भी आधुनिक, टेक-सेवी बनना होगा और तकनीक के उपयोग का बीट तक प्रयोग करना होगा। जब तक कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल तक तकनीक का उपयोग नहीं पहुंचता तब तक हम नए प्रकार के अपराधों के खिलाफ नहीं लड़ सकते। दो दिवसीय कार्यक्रम भोपाल में केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) में आयोजित किया जा रहा है।
 
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पूरे देश में राज्यों की पुलिस को एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए। ‘डाटा’ नया विज्ञान है और ‘बिग डाटा’ में सभी समस्याओं का समाधान है इस वाक्य को देशभर की पुलिस ने आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी समूहों के मुकाबले बढ़त हासिल कर ली है।
 
शाह ने कहा कि क़ानून और व्यवस्था राज्य का विषय है, इसीलिए पुलिस राज्य की चुनी हुई सरकार के निर्देशन में चलती है, ऐसे में बहुत बड़ी चुनौती एक समान प्रतिक्रिया है। अगर राज्य की पुलिस ‘आइसोलेशन’ (अलग-थलग स्थिति) में काम करती है तो इन सब चुनौतियों का हम ठीक से सामना नहीं कर पाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन’ की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने इसका खाका बना लिया है जिसे हम बीपीआरएंडडी के ज़रिए राज्यों की पुलिस को भी सुझाव के लिए भेजेंगे। इसके माध्यम से देशभर की पुलिस एक ही प्रकार के उपकरणों और तकनीक से सुसज्जित हो सकेगी।
 
उन्होंने कहा कि लगभग 4 लाख पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से प्रभावित हुए और उनमें से 2,712 ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवां दी। गृहमंत्री ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने विचार रखे।
 
ये भी पढ़ें
संजय राउत की राणा दंपति को चेतावनी, शिवसेना से मुकाबला महंगा पड़ेगा, भाजपा नेता की कार पर भीड़ का हमला