शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Onion scam, Madhya Pradesh government, onion business
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जुलाई 2017 (19:48 IST)

बड़ा खुलासा! मध्‍यप्रदेश में करोड़ों का प्याज घोटाला कैमरे में कैद...

बड़ा खुलासा! मध्‍यप्रदेश में करोड़ों का प्याज घोटाला कैमरे में कैद... - Onion scam, Madhya Pradesh government, onion business
मध्यप्रदेश में करोड़ों रुपए का प्याज घोटाला कैमरे में कैद हो गया है। इस घोटाले में बहुत शर्मनाक पहलू सामने आए हैं। इसके मुताबिक कुछ अधिकारियों ने किस तरह करोड़ों रुपए की धांधली कर मध्यप्रदेश सरकार को चूना लगा दिया। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पूरे राज्य में सनसनी फैल गई। 
 
प्याज घोटाले से जुड़ी इस करतूत को टीवी चैनल आजतक ने अपने कैमरे में कैद किया। गौरतलब है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले इसलिए राज्य सरकार ने 8 रुपए किलो की दर से प्याज खरीदा है। बाद में उसे 2 रुपए किलो की दर से मंडियों के माध्यम से नीलाम किया गया। 
 
चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में एक अधिकारी को बात करते हुए बताया गया है कि 20 रुपए क्विंटल की दर से हमें दे देना। इसके अलावा आपको कुछ नहीं देना पड़ेगा। दरअसल, यह राशि नीलामी को 'फिक्स' करने के एवज में मांगी गई थी। साथ ही बीच दलालों को भरोसा दिलाया गया कि कोई भी बोली लगाने नहीं जाएगा, हमारे ही चार-पांच लोग नाम के लिए खड़े रहेंगे। बस, आप हमारा हिस्सा हमें दे देना। 
 
इस वीडियो में खाद्य आपूर्ति विभाग के जीएम श्रीकांत सोनी घूस लेते हुए पकड़े गए। सोनी ने बिचौलियों को यह भी बताया कि किस तरह धांधली की जा सकती है। बताया जाता है कि इस घोटाले में अफसरों का एक बड़ा वर्ग शामिल है। भ्रष्ट अधिकारियों की 'मेहरबानी' से किसानों के हित में शुरू की गई इस योजना को पलीता लग गया है। 
 
तब भी उठे थे सवाल : एक जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 7 लाख मीट्रिक टन प्याज की पैदावार हुई है। खरीदी के दौरान यह भी आरोप लगे थे कि राज्य में जितना प्याज उत्पादन हुआ है, उससे अधिक की खरीदारी सरकार ने की है। किसानों के भेष में मध्यप्रदेश के बाहर के व्यापारी भी सस्ता प्याज 8 रुपए ‍किलो में सरकार के माथे थोप गए थे।