मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. National Park reopen in Madhya Pradesh form 15 June
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (22:04 IST)

15 जून से खुल जाएंगे मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान, कान्हा में कोरोना के चलते विशेष इंतजाम

बारिश में बफर जोन में सफारी का आनंद ले सकेंगे पर्यटक

15 जून से खुल जाएंगे मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान, कान्हा में कोरोना के चलते विशेष इंतजाम - National Park reopen in Madhya Pradesh  form 15 June
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोविड-19 महामारी के चलते बंद राष्ट्रीय उद्यान 15 जून से एक बार फिर खुल जाएंगे। मध्‍य प्रदेश वन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्‍ट्रीय उद्यानों को 15 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ राष्‍ट्रीय उद्यानों के मध्यवर्ती क्षेत्र (बफर ज़ोन) इस वर्ष भी मानसून के दौरान भी खुले रहेंगे।
 
कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटकों के लिये बंद किये गए कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में 15 जून से सफारी शुरू की जा रही है। पर्यटकों को इस दौरान कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। सफारी के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले वाहनों के सेनेटाईजर के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सभी वाहन इस 6 फीट चौड़े 3 फीट लंबे और 12 सेंटीमीटर गहरे स्थल से गुजरने के बाद ही पार्क में प्रवेश करेंगे।
 
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में अलग-अलग समूहों से आए पर्यटकों को केवल 4 की अनुमति होगी। वहीं एक ही परिवार से आए 6 लोग एक वाहन में भ्रमण कर सकेंगे। केंटर वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये 18 की जगह 12 व्यक्ति और 2 गाईड के स्थान पर एक ही गाईड जा सकेगा। 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
 
पर्यटक, कर्मचारी, गाईड, वाहन चालकों को मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। सभी प्रवेश गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी। यदि किसी पर्यटक का तापमान अधिक पाया जाता है तो उन्हें गेट के पास बने आईसोलेशन कक्ष में रखा जायेगा।
ये भी पढ़ें
लंदन में संभावित प्रदर्शनों से पहले गांधी, मंडेला, चर्चिल की प्रतिमाओं को ढंका