गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Message of cleanliness given on Shivraj Singh Chouhan's birthday
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 मार्च 2022 (16:01 IST)

शिवराज ने जन्मदिवस पर दिया स्वच्छता का संदेश, कहा- इसे छोटे काम के रूप में हेय दृष्टि से न देखें

शिवराज ने जन्मदिवस पर दिया स्वच्छता का संदेश, कहा- इसे छोटे काम के रूप में हेय दृष्टि से न देखें - Message of cleanliness given on Shivraj Singh Chouhan's birthday
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को अपने जन्मदिवस पर स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि सफाई का काम सबसे बड़ा काम है और इसे छोटे काम के रूप में हेय दृष्टि से देखना उचित नहीं है।

 
उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को स्वच्छता का मंत्र दिया है। हमें स्वच्छ भारत बनाना है तो सफाई के कार्य को सम्मान की दृष्टि से देखना होगा और सफाई की गतिविधियों में प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं भी भाग लेना होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जन-जन को सफाई गतिविधियों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ही उन्होंने आज अपने जन्मदिवस पर बीजासेन बस्ती आकर सफाई की। साथ ही घरों से गीला और सूखा कचरा एकत्र कर कचरा वाहन में इसे पृथक-पृथक डाला है। इसका निरंतर अनुसरण करने के लिए जन-सामान्य को प्रेरित करना ही हमारा उद्देश्य है। मुख्यमंत्री चौहान अपने जन्मदिवस पर भोपाल की बीजासेन बस्ती में स्वच्छता कार्य करने के बाद स्वच्छता मित्रों और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अपने घर, गली-मोहल्ले, गांव और शहर को साफ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को दायित्वबोध विकसित करना होगा। इंदौर की तरह ही भोपाल को भी स्वच्छता में श्रेष्ठ बनाना है। मुख्यमंत्री  चौहान ने स्वच्छता के साथ वर्ष में एक बार पौधारोपण के लिए भी प्रेरित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने बीजासेन बस्ती में सफाई मित्रों के साथ-सफाई की तथा बस्ती के घरों से गीला एवं सूखा कचरा एकत्र कर कचरा वाहन में डाला। इस दौरान पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व नगर निगम सभापति रामदयाल प्रजापति भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
अब मदर डेयरी ने दूध के रेट बढ़ाए, जानिए नई कीमतें