गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh News, bear attack, bee, honey
Written By
Last Updated :पन्ना , शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (19:51 IST)

भालू और इंसान की शहद की लड़ाई...

भालू और इंसान की शहद की लड़ाई... - Madhya Pradesh News, bear attack, bee, honey
- कीर्ति राजेश चौरसिया
 
पन्ना। जब जंगल के कानून में इंसान सेंध लगाने की कोशिश करता है तो उसकी जान पर बन आती है। यहां पर मधुमक्‍खी के शहद से लबालब भरे छत्ते को लेकर भालू और इंसान में लड़ाई हो गई। शहद की इस लड़ाई में भालू का तो कुछ नहीं गया, अलबत्ता उसे हासिल करने वाला शख्स जरूर बुरी तरह जख्मी जरूर हो गया। 
 
घटना पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल के एटवांकला की है, जहां (वन परिक्षेत्र) जंगल में बकरियां चराने गए 56 वर्षीय वृद्ध ततीया पाल पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया।
 
सूत्रों की मानें तो मामला मधुमक्खी के छत्ते की शहद पर कब्जा करने को लेकर था। दरअसल भालू पेड़ पर चढ़कर मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालकर मजे से खा रहा था। 
 
जब यह दृश्य जंगल में बकरियां चरा रहे वृद्ध चरवाहे ने देखा तो शहद का लालच उसके मन में भी आया और शहद पाने के चक्कर में वह पत्थर से भालू को मारने लगा। शहद खा रहे भालू को यह गागवार गुजरा, और गुस्से में भालू ने पेड़ पर से ही वृद्ध पर छलांग लगाकर जानलेवा हमला बोल दिया। 
 
इस अप्रत्याशित हमले से ततीया पाल बुरी तरह चिल्ला पड़ा। उसकी दर्दनाक चीख सुनकर अन्य चरवाहे भी आ गए और ततीया को बचाने के लिए उन्होंने अपने पालतू कुत्तों के साथ भालू पर हमला बोल दिया और किेसी तरह ततीया को भालू के चंगुल से छुड़ाया लेकिन तब तक भालू ततीया का काफी मांस नोच चुका था। 
 
बाद में ततीया को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। भालू ने ततीया पाल के सिर, चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों का मांस नोंच डाला।