गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. kadaknath
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (18:58 IST)

बर्ड फ्लू की आहट, ‘कड़कनाथ’ मुर्गों को किया जा रहा ‘आइसोलेट’

बर्ड फ्लू की आहट, ‘कड़कनाथ’ मुर्गों को किया जा रहा ‘आइसोलेट’ - kadaknath
जहां पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है और ठीक इसी दौरान बर्ड फ्लू का कहर भी सामने आ रहा है, ऐसे में लगता है कि मुर्गों की भी शामत आ गई है।

मध्‍यप्रदेश में कई स्‍थानों पर कौवों की मौत के बाद उन्‍हें सामुहिक रूप से दफनाया जा रहा है। वहीं बर्ड फ्लू के खौफ ने मध्‍यप्रदेश खासतौर से निमाड़ क्षेत्र में पाए जाने वाले कड़क नाथ मुर्गों की मुसीबत बढ़ गई है।

दिलचस्‍प बात है कि बर्ड फ्लू से बचाने के लिए कड़क नाथ मुर्गों को आइसोलेट किया जा रहा है, इतना ही नहीं, उन्‍हें स्‍वस्‍थ रखने के लिए विटामिल और इम्‍युनिटी बूस्‍टर दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
क्या कोरोनाकाल में युद्ध करना चाहता है चीन? राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना को दिए आदेश, किसी भी सेकंड कार्रवाई को रहें तैयार