गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore Press club president
Written By
Last Updated :इंदौर , बुधवार, 16 मार्च 2016 (15:00 IST)

इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल गिरफ्तार

इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल गिरफ्तार - Indore Press club president
इंदौर। हत्याकांड के आरोपी को पुलिस से बचाने के नाम पर उसकी पत्नी से धन लेने के आरोप में इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद खारीवाल को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रूपेश द्विवेदी ने बताया कि प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल पर आरोप है कि उन्होंने हत्या के एक मामले में वांछित साबिर उर्फ छब्बू को पुलिस से बचाने के नाम पर उसकी पत्नी मुमताज से 25 लाख रुपए में ‘सौदा’ तय किया था और उससे 12 लाख रुपए बतौर पेशगी लिए थे।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब छब्बू को मामले में कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया, तो मुमताज ने खारीवाल से रकम वापस मांगी। खारीवाल ने उसे पांच लाख रुपए तो लौटा दिए। लेकिन बाकी रकम देने में आनाकानी करने लगे। इस पर मुमताज ने पुलिस को लिखित शिकायत कर दी और इसकी जांच में मिले सबूतों के आधार पर खारीवाल को गिरफ्तार किया गया।
 
द्विवेदी ने बताया कि मुमताज ने एक स्थानीय अदालत में दर्ज कराए बयान में भी खारीवाल के खिलाफ वही आरोप दोहराए, जो उसने पुलिस में दर्ज शिकायत में लगाए थे।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में खारीवाल के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 213 (अपराधी को दंड से बचाने के लिए रकम लेना) के तहत मामला दर्ज किया है। (भाषा)