गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Hindu organizations delegation met collector regarding Holi in Indore
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 मार्च 2021 (09:41 IST)

होली को लेकर कलेक्टर से मिला हिन्दू संगठनों का प्रतिनिधिमंडल

होली को लेकर कलेक्टर से मिला हिन्दू संगठनों का प्रतिनिधिमंडल - Hindu organizations delegation met collector regarding Holi in Indore
इंदौर। होली का त्योहार पारंपरिक रूप से मनाया जा सके इस‍के लिए विश्व हिंदू परिषद एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कलेक्टर मनीष सिंह से मिला।
 
प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर सिंह को अवगत कराया कि होली हिंदू समाज का पारंपरिक त्योहार है एवं कोरोना  भी शहर में फैल रहा है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए इस त्यौहार को बड़े रूप में अगर मनाने की अनुमति नहीं मिलती है तो भी मंदिरों पर होलिका दहन का कार्यक्रम हो, जिससे हिंदू समाज के त्योहार खंडित नहीं हों।
 
इसके साथ ही साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिन परिवारों में शोक का कार्यक्रम होता है, वहां रंग डालने की परंपरा होती है, ताकि परिवार में आगे से शुभ कार्य हो सकें। ऐसे में समाज के प्रमुख लोगों को वहां जाकर रंग डालने की अनुमति मिले एवं जो लोग रंग डालने जा रहे हैं उन लोगों को प्रशासन द्वारा परेशान ना किया जाए।