• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Gwalior :VD Sharma seated at helpdesk in Jairogya Hospita,registration of vaccination
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (12:39 IST)

जयारोग्य अस्पताल में हेल्पडेस्क पर बैठे वीडी शर्मा, कोरोना वैक्सीन लगाने वालों का किया रजिस्ट्रेशन

जयारोग्य अस्पताल में हेल्पडेस्क पर बैठे वीडी शर्मा, कोरोना वैक्सीन लगाने वालों का किया रजिस्ट्रेशन - Gwalior :VD Sharma seated at helpdesk in Jairogya Hospita,registration of vaccination
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए  सत्तारूढ़ पार्टी  भाजपा ने प्रदेशव्यापी अभियान शुरु किया है। ‘कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनाएं,आओ वैक्सीन लगवाएं’ अभियान के तहत आज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद ने हेल्प डेस्क पर बैठकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया और टीके के लिए लोगों के पंजीयन भी किये । 
 
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ’सेवा ही संगठन’ के मूलमंत्र के साथ कार्य करती है। यही कारण है कि पार्टी प्रदेशभर में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन कर रही है। उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन के लिए आगे आने और बिना किसी आशंका के कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील की। पार्टी का यह अभियान 10 मार्च से प्रारंभ हुआ है। इस अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिये हेल्प डेस्क लगाकर और घर-घर पहुंचकर संपर्क कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में 2.5 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इतना ही नहीं भारत 6.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन विश्व के 47 देशों को उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,सांसद संध्या राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के साथ रजिस्ट्रेशन भी किए।