शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. diamond getting in panna 4 laborers to become millionaire overnight before diwali bundelkhand
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (18:03 IST)

पन्ना जिले में 4 मजदूरों की चमकी किस्मत, मिला 8.22 कैरेट का हीरा, 40 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत

पन्ना जिले में 4 मजदूरों की चमकी किस्मत, मिला 8.22 कैरेट का हीरा, 40 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत - diamond getting in panna 4  laborers to become millionaire overnight before diwali bundelkhand
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर और उसके तीन साथियों को एक खदान में 8.22 कैरेट का हीरा मिला है। स्थानीय विशेषज्ञों ने बताया कि हीरे की कीमत करीब 40 लाख रुपए तक हो सकती है।

एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे कच्चे हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद शेष राशि संबंधित मजदूरों को दी जाती है।
 
पन्ना जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रतनलाल प्रजापति और उनके सथियों ने जिले के हीरापुर तपरिया इलाके में पट्टे पर दी गई जमीन से खुदाई के दौरान 8.22 कैरेट का हीरा निकाला और उसे कार्यालय में जमा करा दिया है। उन्होंने कहा कि इस हीरे को अन्य हीरों के साथ 21 सितंबर को नीलामी के लिए रखा जाएगा।
 
प्रजापति के सथियों में से एक रघुवीर प्रजापति ने सरकारी कार्यालय में कीमती पत्थर जमा कराने के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पिछले 15 साल विभिन्न खदानों में हीरा खोजने में बिताए हैं लेकिन सोमवार को पहली बार भाग्य ने उनका साथ दिया और कीमती हीरा उन्हें मिला। 
 
खनिक ने कहा कि वह और उसके साथी हीरे की नीलामी से प्राप्त धन का उपयोग अपने बच्चों को बेहतर जीवन और शिक्षा देने के लिए करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल से 380 किलोमीटर दूर स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे का भंडार जमीन में होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के हाल ही में मिले कीमती हीरे और अन्य 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर से शुरू होगी। 
ये भी पढ़ें
टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज को मंजूरी, सरकार के सुधार कदमों का Jio ने किया स्वागत