शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Cyclothon on Maharana Pratap and Chhatrasal Jayanti in Indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मई 2022 (20:46 IST)

महाराणा प्रताप और छत्रसाल जयंती पर इंदौर में साइक्लोथॉन

महाराणा प्रताप और छत्रसाल जयंती पर इंदौर में साइक्लोथॉन - Cyclothon on Maharana Pratap and Chhatrasal Jayanti in Indore
इंदौर। रण की गाथा राणा सी हो, हो छत्रसाल सा स्वाभिमान...मातृभूमि को सर्वस्व समर्पित, चलो करें हम यह जयगान... वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल की जयंती 2 जून को स्वराज का अमृत महोत्सव के तहत इंदौर में साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज में जो स्व का भाव विराजमान है, वही हमारी शक्ति है, वही हमारी पहचान है और वही हमारी प्रेरणा है। इस स्व को संरक्षित करने के लिए ही मेवाड़ मुकुट महाराणा प्रताप और बुंदेलखंड के गौरव महाराज छत्रसाल ने क्रूर मुगलों से मातृभूमि के रक्षार्थ आजीवन संघर्ष किया। आज भी इन योद्धाओं की वीर गाथाएं जन-जन के बीच किंवदंति बनी हुई हैं।

2 जून 2022 को हमारे इन वीर योद्धाओं की जयंती है। स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा इस दिन आयोजित साइक्लोथॉन में सम्मिलित होकर हम उन्हें स्मरण कर अपने स्व के भाव को पुनः जागृत करेंगे। महाराणा प्रताप प्रतिमा दशहरा मैदान एवं महाराज छत्रसाल प्रतिमा बाम्बे हास्पीटल से यह साइकल रैली आरंभ होकर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर एकत्रित होगी।
 
दिग्गजों की अपील : पूर्व क्रिकेट संजय जगदाले, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, प्रसिद्ध कमेंटेटर, क्रिकेटर नमन ओझा, पूर्व ओलंपियन पप्पू यादव, चिकित्सक डॉ. संदीप जुल्का, बैडमिंटन रैफरी धर्मेश यशलहा, कुश्ती कोच कृपाशंकर विश्नोई, क्रिकेटर अमय खुरासिया, टेबल टेनिस खिलाड़ी जयेश आचार्य समेत शहर के कई दिग्गजों ने इंदौरवासियों से 2 जून को प्रातः 6:30 पर होने वाली विशाल साइक्लोथॉन में बड़ी संख्‍या में शामिल होने की अपील की है। इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर साइक्लोथॉन में भाग लिया जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
सावधान! Super Cyclone का भारत में हो सकता है विनाशकारी प्रभाव, स्टडी में बड़ा खुलासा