बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Congress leader Digvijaya singh condemn statement of AIMIM leader waris pathan
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (13:30 IST)

दिग्विजय ने AIMIM नेता वारिस पठान की गिरफ्तारी नहीं होने पर उठाए सवाल, भोपाल में फूंका गया पुतला

कर्नाटक पुलिस ने वारिस पठान के खिलाफ दर्ज किया केस

दिग्विजय ने AIMIM  नेता वारिस पठान की गिरफ्तारी नहीं होने पर उठाए सवाल, भोपाल में फूंका गया पुतला - Congress leader Digvijaya singh condemn statement of AIMIM leader waris pathan
AIMIM  के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के विवादित बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वारिस पठान की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि डॉक्टर काफिल गिरफ्तार हो सकते है परंतु वारिस पाठन नहीं क्योंकि यह वहीं बात कर रहा है जो भाजपा चाहती है। गौरतलब है कि एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने 100 करोड़ पर भारी 15 करोड़ के विवादित बयान को लेकर भाजपा समेत सभी पार्टियों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
 
पूरे मामले में विवाद बढ़ने के बाद कर्नाटक के कलबुर्गी मे पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में वारिस पठान के खिलाफ अलग- अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।  पुलिस ने वारिस पठान के खिलाफ दंगा भड़काने के इरादे से लोगों को उकसाने के मामलें में आईपीसी की धारा 117,153 और 153 A  के तहक केस दर्ज किया है। 
 
वहीं भोपाल में शिवसेना के कार्यकर्ताओं और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने वारिस पठान का पुतला जला कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने ओवैसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़ी अमूल्या के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ओवैसी और वारिस पठान को देश विरोधी बताया। 

आपको बता दें कि पुलिस ने पहले ही पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने पर अमूल्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं खुद ओवैसी ने इस पूरे मामले से अपने को अलग करते हुए इसको गलत बताया था।
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता ने वारिस पठान से कहा, गुजरात में जो हुआ, उसे याद रखें