मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP MP Sadhvi Pragya came in support of Nupur Sharma
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 11 जून 2022 (08:27 IST)

नुपूर शर्मा के समर्थन में आईं भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा, कहा असलियत बताने पर क्यों तकलीफ?

नुपूर शर्मा के समर्थन में आईं भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा, कहा असलियत बताने पर क्यों तकलीफ? - BJP MP Sadhvi Pragya came in support of Nupur Sharma
पैंगबर मोहम्मद पर दिए बयान पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर देश भर में हंगामा मचा हुआ है। भाजपा ने अपने नेताओं को भड़काऊ बयान देने पर रोक लगा दी है। वहीं भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पार्टी की गाइडलाइन को ताक पर रख दिया है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने तेवर दिखाते हुए ट्वीटर पर लिखा कि, 'सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं. जय हिन्दुत्व, जय सनातन।

वहीं भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर खुलकर नुपूर शर्मा के समर्थन में सामने आ गई है। ज्ञानवापी और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर बोलते हुए साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि सच बोलने के लिये बदनाम हूं। ज्ञानवापी में शिव मंदिर था और है और आगे भी रहेगा, उसको फौव्वारा कहना गलत है। हिंदू देवी देवताओं पर अगर कोई कुठराघात करता है तो हम भी किसी की असलियत बताएंगे। हमारी असलियत तुम बता दो, हमें स्वीकार है, लेकिन तुम्हारी असलियत हम बता रहे हैं तो क्यों तकलीफ है? इसका मतलब कहीं न कहीं इतिहास गंदा है।
 
नुपूर शर्मा को मिल रही धमकियों पर बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है। कमलेश तिवारी ने अगर सच बोला, तो उसका कत्ल कर दिया गया, अगर कोई और कहेगा तो धमकी। साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा कि ये हमारे देवी-देवताओं को लेकर फिल्म बनाते हैं, डायरेक्शन करते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गालियां देते हैं। ये आज से नहीं,  इनका पूरा कम्युनिस्ट इतिहास है। लेकिन अब कोई हमारे धर्म के बारे में बोलेगा तो उसे प्रतिकार भी झेलना पड़ेगा। भारत हिंदुओं का है और सनातम धर्म जिंदा रहेगा और रखने की हम लोगों की जिम्मेदारी है औऱ रखेंगे भी।