शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ban on teaching private coaching and tuition of government teachers

सरकारी शिक्षकों के प्राइवेट कोचिंग और ट्यूशन पढ़ाने पर बैन, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

सरकारी शिक्षकों के प्राइवेट कोचिंग और ट्यूशन पढ़ाने पर बैन, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई - Ban on teaching private coaching and tuition of government teachers
भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के प्राइवेट कोचिंग और ट्यूशन पढ़ाने पर रोक लगा दी गई है। राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर कोचिंग और ट्यूशन पढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के मुताबिक शिक्षकों को इसके लिए 25 जून तक एक हलफनामा देना होगा और हलफनामा नहीं देने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस प्रतिबंध से अतिथि शिक्षकों को दूर रखा गया है।

लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के मुताबिक यह निर्णय सीएम हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों के आधार पर किया गया है जिममें शिकायत की गई थी कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक स्कूलों में शिक्षण कार्य सही ढंग से नहीं करते हैं और बच्चों को प्राइवेट कोचिंग के लिए बाध्य करते हैं।

इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के समय स्कूलों से गायब रहकर कोचिंग में पढ़ाए जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद सरकार ने एक आदेश निकालकर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर कोचिंग पढ़ाने पर बैन लगा दिया है।
ये भी पढ़ें
मुर्शिदाबाद में TMC कार्यकर्ता के घर में फेंका बम, 3 की मौत