बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Anshan, Madhya Pradesh, Corruption, Tmradesh land scam
Written By

60 फुट गहरे कुएंं में अनशन, मुद्दा भ्रष्टाचार

60 फुट गहरे कुएंं में अनशन, मुद्दा भ्रष्टाचार - Anshan, Madhya Pradesh, Corruption, Tmradesh land scam
- कीर्ति राजेश चौरसिया
 
रीवा। मध्यप्रदेश के में अनोखे अनशन का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति कुएंं के भीतर बैठकर अनशन कर रहा है।
मामला रीवा जिले के गुढ़ तहसील के ग्राम तमरादेश का है, जहां 60 फुट गहरे कुएंं में मचान लगाकर विश्वनाथ पटेल चोटीवाल अनशन पर बैठे हुए हैं। यह क्रमिक अनशन उन्होंने 1 मई मजदूर दिवस पर शुरू किया है।
 
अनशन के मुख्य बिंदु : तमरादेश भूमि घोटाला के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सैनिक स्कूल रीवा में फर्जीवाड़ा के आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने सहित ग्राम तमरादेश में अधूरी पड़ी नल-जल योजना को चालू कराए जाने को लेकर गुढ़ तहसील के ग्राम तमरादेश में 60 फुट गहरे कुएंं में मचान लगाकर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। अनशनकारी द्वारा अनशन पर बैठने की पूर्व सूचना कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों को भी दी गई थी।
 
कुएंं से निकाला : भ्रष्टाचार से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर कुएंं में बैठकर अनशन कर रहे अनशनकारी को प्रशासन की समझाइश के बाद अनशन समाप्त कर कुुएंं से बाहर निकाला गया है।
ये भी पढ़ें
उप्र के कुशीनगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट