शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. All mandis of Madhya Pradesh closed from September 24
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (01:03 IST)

मंडी शुल्क को लेकर 24 सितम्बर से मध्यप्रदेश की सभी मंडियां बंद करने का बड़ा फैसला

मंडी शुल्क को लेकर 24 सितम्बर से मध्यप्रदेश की सभी मंडियां बंद करने का बड़ा फैसला - All mandis of Madhya Pradesh closed from September 24
इंदौर। मंडी शुल्क की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के रूखे रवैये के कारण मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ ने बड़ा फैसला लेते हुए 24 सितम्बर से मध्यप्रदेश की सभी मंडियों को अनिश्चितकालीन तक बंद रखने का ऐलान किया है।
 
मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार से जून से लगातार पत्राचार व संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं देते रहे।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों खासकर मंडी बोर्ड के अधिकारियों के दबाव में कार्य करते हुए प्रदेश के किसानों के हितों का ध्यान न रखकर मंडियों को बरबाद करना चाहती है। उन्होंने सवाल खड़ा कि यदि मंडियों में व्यापार नहीं होगा तो मंडी शुल्क कहां से आएगा? व्यापार व्यवसाय व मंडी किसान को सुरक्षित करने के लिए मंडी शुल्क 50 पैसे करने का प्रस्ताव सरकार को दिया है। उसी प्रकार निराश्रित शुल्क व अनुज्ञा पत्र की आवश्यकता को भी समाप्त करने की बात रखी गई है।  
 
अग्रवाल ने कहा कि मप्र कृषि उपज मंडी बोर्ड के कर्मचारियों की मांग के लिए तुरंत बोर्ड की बैठक करके निर्णय लिया गया लेकिन व्यापारियों की मांग 50 पैसे मंडी शुल्क पर जो किसानों के हित व सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई, उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया। इसीलिए 24 ‍सितम्बर से प्रदेश की मंडियां पूर्ण रूप से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी। इसके लिए प्रदेश सरकार जवाबदेह होगी। 
ये भी पढ़ें
Covid-19 Vaccine के लिए विनिर्माण सुविधाओं पर 5 हजार करोड़ रुपए निवेश की जरूरत