रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. मध्यप्रदेश
Written By वार्ता
Last Modified: जबलपुर (वार्ता) , गुरुवार, 4 दिसंबर 2008 (16:13 IST)

मतगणना स्थल पर मंत्रियों को प्रवेश नहीं

मतगणना स्थल पर मंत्रियों को प्रवेश नहीं -
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश एवं केंद्र शासन के मंत्रियों को आठ दिसंबर को मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी।

आयोग के निर्देश में कहा गया कि मंत्रीगण केवल उस स्थिति में ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश कर सकेंगे जबकि वो खुद विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हों। वो केवल उसी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे जहाँ से वे चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सशस्त्र गार्डों को मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। आयोग ने अपने निर्देशों में यह भी कहा है कि केंद्र एवं राज्य शासन के मंत्री अथवा राज्य मंत्री को चूँकि सशस्त्र गार्ड प्राप्त होते हैं इसलिए उनको किसी उम्मीदवार का चुनाव अभिकर्ता या गणन अधिकर्ता भी नियुक्त नहीं किया जा सकेगा।