शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

पहली बारिश में ही टूटे स्टॉपडेम

पहली बारिश में ही टूटे स्टॉपडेम -
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के आदिवासी विकास खंड केसला की ग्राम पंचायत नागपुर कलां और मोरपानी में एक माह पूर्व बनाए गए दस स्टॉप डेम पहली ही बारिश में टूट गए।

आदिवासी क्षेत्र उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद के अंतर्गत लाखों रुपए की लागत से इन स्टाप डेम का निर्माण कार्य करीब एक माह पहले ही पूर्ण हुआ था लेकिन पिछले दो दिनों में इस क्षेत्र में हुई भारी बारिश से स्टॉप डेम टूट गए और बाढ़ के पानी से किसानों की मक्के की फसल भी बर्बाद हो गई।

मोरपानी के कृषक संतराम और लक्ष्मीनारायण कटारे ने स्टॉप डेम निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का कृषि एवं सिंचाई विभाग पर आरोप लगाया है।

दूसरी ओर सहायक कृषि भूमि संरक्षण अधिकारी आरपी शर्मा ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि स्टापडेम निर्माण में गुणवत्ता का खयाल रखा गया था फिर भी इसकी जाँच कराई जाएगी।