शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल (भाषा) , शुक्रवार, 26 जून 2009 (19:10 IST)

वर्षाजनित हादसों में चार मरे

वर्षाजनित हादसों में चार मरे -
गुरुवार की शाम भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि वर्षाजनित हादसों से चार लोगों की मौत हो गयी।

मौसम विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को यहाँ बताया कि कल शाम तेज हवाओं और गरज के साथ राजधानी भोपाल में एक घंटे से अधिक समय तक करीब एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी।


वहीं उज्जैन, सिवनी, होशंगाबाद, बैतूल आदि स्थानों पर भी वर्षा दर्ज की गयी।
उन्होंने अनुमान जताया कि आने वाले बारह घंटों में भोपाल सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

पुलिस के अनुसार वर्षाजनित हादसों से भोपाल एवं सिवनी में दो-दो लोगों की मौत की सूचना है। भोपाल के बिट्टन मार्केट इलाके में एक युवक की करंट लगने और गाँधीनगर में एक मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई जबकि सिवनी में बिजली गिरने से दो लोगों की मृत्यु हुई।

भोपाल में कल शाम तेज बारिश के कारण अनेक इलाकों में पेड़ एवं विज्ञापन होर्डिंग्स गिरने से छिटपुट दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें आधा दर्जन लोग घायल हुए। तेज हवाओं, वर्षा और पेड़ आदि गिरने से शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई जिसे कई घंटों की मशक्कत के बाद बहाल किया गया।