• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. लो कैलोरी फूड
Written By WD

टेस्‍टी पाव

टेस्टी पाव
ND

सामग्री :
2 कप टमाटर कटे हुए, आधा कप लाल प्‍याज बारीक कटा हुआ, ति‍हाई कप जैतून कटे हुए, 3 लहसुन की कलि‍याँ बारीक कटी हुई, चौथाई कप बारीक कट हरा धनि‍या, चौथाई कप तुलसी, 1 चम्‍मच जैतून का तेल, नमक और मि‍र्च स्‍वाद अनुसार, एक पाव काटकर सेंका हुआ।

वि‍धि ‍:
टमाटर, प्‍याज, जैतून, लहसुन, हरा धनि‍या और तुलसी में नमक व मि‍र्च डालकर उसका मि‍क्‍सर में पेस्‍ट बना लें।

अब इसे एक घंटे तक फ्रि‍ज में रखें। अब इसे पाव पर लगाकर सर्व करें।