शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
Written By अनिरुद्ध जोशी 'शतायु'

प्यार के नोट्‍स!

प्यार के नोट्‍स! -
WDWD
कहते हैं कि प्यार करने या होने की कोई तकनीक नहीं है फिर भी कुछ लोग कुछ नुस्खे जरूर अपनाते हैं आओ जानें कि क्या हैं वे नुस्खे। यदि आप प्यार करने जा रहे हैं तो पहले कुछ सामान्य तैयारी कर लें।

मॉडर्न स्टाइल : मॉडर्न स्टाइल का अर्थ है कि आप वर्तमान में चल रही फैशन को फूहड़ न समझें। सोचें कि आज से कई वर्ष पूर्व कपड़ों में जो फैशन चलती थी लोग उसे भी फूहड़ कहते थे। तो रहें रॉक स्टाइल में। यदि सचमुच ही आप युवा हैं तो युवाओं की तरह रहना सीखें। खुद में सुधार करें। वे आदतें जिनसे आपको और आपके साथी को परेशानी हो सकती है आदि कुछ सामान्य बातों पर सोचें।

आँखों-आँखों में : आपकी आँखें सब कुछ कह देती हैं। इनका विशेष ध्यान रखें। अँखियों से न तो गोली मारे और न ही शरारत करें। इनमें गहराई नहीं है तो प्यार उथला-उथला है। समझे आँखों की भाषा। लड़कियों को तो ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। आँखे पढ़ना सीखें इससे लाभ यह कि आप धोके और फरेब से बच जाएँगे। यदि आपको लगता है कि यह निर्दोष आँखे हैं तो फिर आँखों-आँखों में प्यार होने दो।

मुलाकातें : पहली मुलाकात बहुत सामान्य या बहुत उत्साही भी हो सकती है। इसे एक कदम समझे। मुलाकात कौन, किस तरह से करता है इससे यह भी पता चलता है कि कौन क्या चाहता या चाहती है।

नई बातें : बातें ऐसी हो जो दिल को लुभाएँ। बातों को लम्बा खींचना हो तो किसी भी एक बात के आखिरी हिस्सें को पकड़कर एक नई बात का अविष्‍कार करें। बातों में रोचक मोड़ दें। हास्य और रोचकता से जन्मती है प्यार भरी बातें। फिर बताएँ कुछ अपने बारे में तब पूछे उसके बारे में। आपसी समझदारी की बातें करें।

प्यार का इजहार : प्यार का इजहार करने की जल्दी अवश्य करें लेकिन यह तय होने के बाद की आग दोनों तरफ बराबर है। कई मामलों में इजहार करने की जरूरत भी नहीं होती सब कुछ अंडरस्टुड होता है फिर भी इजहार करने का अपना ही मजा है। इजहार करते वक्त मूड़, समय और स्थान का ध्‍यान अवश्य रखें। सीधे-सीधे इजहार करने का भी मजा है लेकिन ‍बातों ही बातों में घुमा-फिराकर रोचक तरीके से इजहार करने का मजा जरा ज्यादा है, जो उसको भी पसंद आयेगा।

  प्यार में तकरार और मनुहार का अपना ही मजा है इसके लिए पहले से प्लानिंग करें। प्यार भरे लहजे में झगड़ने का मजा लें। झगड़ते वक्त चेहरे पर बीच-बीच में मुस्कुराहट जरूर बिखेरते रहें।      
समझे सुगंध की भाषा : दोनों के बीच जो भीनी-भीनी सुगंध है समझे उसकी भी भाषा। दोनों के बीच सुगंधित फुलों को अवश्य रखें। सुगंध का जितना इस्तेमाल कर सके करें, क्योंकि इससे प्यार में प्रगाढ़ता आती है। हर दिन एक नई सुगंध का प्रयोग करें। बूके हो, फूल हो या फिर स्प्रे। हो सकता है कि उसका बदन चंदन-सा महकता हो।

डेटिंग पर जाएँ : डेटिंग पर किसी अच्छे से पार्क या रेस्तराँ में बैठे। पारदर्शी, भड़काऊ या तंग वस्त्रों का प्रयोग न करें। हल्के-फुल्के वाक्यों के साथ हल्का-फुल्का ही खाएँ। तारीफ करें उसके व्यवहार और सुंदरता की। जरूरी नहीं है कि नई फिल्मों की चर्चा ही करें। यदि आप अच्छे जानकार हैं तो फिर आपके पास सब्जेक्ट की भरमार होगी। समय का अवश्य ध्यान रखें। साँझ ढलते ही घर पहुँचने की सोचें।

गिफ्‍ट दें मनपसंद : गिफ्ट देने के लिए जरूरी नहीं है कि उसका जन्मदिन ही हो। बहुत सारे मौके होते हैं जिनकी आप तलाश कर सकते हैं। गिफ्‍ट ऐसा हो जिसे लेने में उसे संकोच न हो याने की जो न ज्यादा मँहगा हो और न ज्यादा सस्ता। गिफ्‍ट बहुत बड़े पैक में न हो। कोशिश करें कि गिफ्ट हो ऐंटिक और सुंदर।

लहजा कंट्रोल करें : बोलते वक्त बोलने के लहजें पर ध्यान दें। क्या आपका लहजा इस तरह का है जो दूसरे को हर्ट करता हो? क्या आप बोलते वक्त वाकई नहीं सोचते?

झगड़ने में मजा लाएँ : प्यार में तकरार और मनुहार का अपना ही मजा है इसके लिए पहले से प्लानिंग करें। प्यार भरे लहजे में झगड़ने का मजा लें। झगड़ते वक्त चेहरे पर बीच-बीच में मुस्कुराहट जरूर बिखेरते रहें। व्यंग्य हो लेकिन हर्ट करने वाला नहीं।

अंतत: कहते हैं कि प्यार के आगे जहाँ और भी है। यदि आगे भी साथ रहने का मन बना ही लिया है तो फिर शादी के लिए प्रपोज करने में कोई बुराई नहीं है। अधिकतर भारतीय फिल्में प्यार से शुरू होती हैं और विवाह पर खत्म, लेकिन आप ऐसा न करें विवाह से प्यार को एक नया मोड़ दें। और, यदि अरेंज मैरिज करने जा रहे हैं तो विवाह से ही शुरू करें प्यार का किस्सा।