मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

भाजपा उम्मीदवार ने पत्रकारों को नोट बाँटे

मामला चुनाव आयोग के पास

भाजपा उम्मीदवार ने पत्रकारों को नोट बाँटे -
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद जुत्शी ने नागौर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बिंदु चौधरी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को कथित नोट देने की शिकायत की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है।

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सूत्रों के अनुसार नागौर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया माना है कि भाजपा उम्मीदवार बिंदु चौधरी ने संवाददाताओं को नोट बाँटे।

उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नागौर के जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट और जिला पुलिस अघीक्षक तथा जिला उप निर्वाचन अधिकारी की जाँच की रिपोर्ट पिछले दिनों चुनाव आयोग को भेजी है।

गौरतलब है कि नागौर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार बिंदु चौधरी ने पिछले दिनों नागौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को पाँच-पाँच सौ रुपए के नोट बाँटे थे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को की थी। भाजपा उम्मीदवार ने अपने जवाब में कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय जनता पार्टी ने बुलाई थी और वे तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी के बुलावे पर पहुँची थीं।