शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Smriti Irani's public relations
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अप्रैल 2019 (16:39 IST)

लोकसभा चुनाव 2019 : बोलीं स्मृति ईरानी, PM ने कभी नहीं किया अमेठी के साथ भेदभाव

Smriti Irani। लोकसभा चुनाव 2019 : बोलीं स्मृति ईरानी, PM ने कभी नहीं किया अमेठी के साथ भेदभाव - Smriti Irani's public relations
अमेठी (उप्र)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगातार अपमान के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेठी के साथ कभी सौतला व्यवहार नहीं किया।
 
स्मृति ने अमेठी जिले के धरई में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि राहुल गांधी देश में घूम-घूमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देते हैं और 'चोर' कहकर अपमानित करते हैं, मगर मोदी ने कभी अमेठी के साथ भेदभाव नहीं किया।
 
उन्होंने कहा कि मोदी ने अमेठी की महिलाओं की समस्या को समझते हुए 2 लाख परिवारों के लिए शौचालय बनवाए। 1 लाख से अधिक गैस के कनेक्शन दिए जबकि कांग्रेस की सरकार के दौरान उसके लोग गैस सिलिंडर के कूपन तक में दलाली करते थे।
 
स्मृति ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी के लापता सांसद 5 साल में एक बार तब आते हैं, जब उन्हें जिला मुख्यालय पर नामांकन पत्र भरना होता है। अगर नामांकन पत्र भरना जरूरी न होता तो वे कभी अमेठी नहीं आते।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल पिछले 15 सालों में अमेठी के विकास के लिए अपनी सांसद निधि नहीं खर्च कर सके हैं। ऐसा नेता जो न तो यहां दिखाई देता है और न ही संसद में सुनाई देता है, उसकी विदाई इस बार जरूर होगी, ऐसा मुझे भरोसा है।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब वे वर्ष 2014 में अमेठी आई थीं तो जिले में भाजपा का कोई विधायक नहीं था। आज 4 विधायक हैं लेकिन विकास के लिए सांसद भी जरूरी है इसलिए इस बार 'नामदारों' को विदा कर अमेठी से दिल्ली एक कमल भेजें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंची जनधन खाते में जमा राशि