रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. EC Jolts BJP on Namo TV
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (10:12 IST)

नमो टीवी पर भाजपा को चुनाव आयोग का बड़ा झटका, हटाना होगा पूरा कंटेंट

नमो टीवी पर भाजपा को चुनाव आयोग का बड़ा झटका, हटाना होगा पूरा कंटेंट - EC Jolts BJP on Namo TV
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया कि नमो टीवी पर बिना पूर्व प्रमाणन के दिखाए जा रहे सभी राजनीतिक प्रचार कार्यक्रमों को तत्काल हटाया जाए। साथ ही नमो टीवी पर प्रसारित होने वाले हर विज्ञापन, कार्यक्रम और राजनीतिक कंटेंट का प्रसारण से पहले दिल्ली चुनाव आयोग की एमसीएमसी कमेटी से सत्यापित कराना होगा।

चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में आयोग ने लिखा कि एमसीएमसी से सत्यापन कराए बिना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित किसी भी कंटेंट को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। राजनीतिक सामग्री के प्रसारण के संदर्भ में चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष चैनल के बारे में एक शिकायत दायर की थी जिसके बाद आयोग ने दिल्ली के सीईओ को इस मामले में एक रिपोर्ट दायर करने को कहा था।

इससे पूर्व, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चुनाव आयोग को बताया कि यह एक विज्ञापन मंच है जिसके लिए मंत्रालय से लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली के सीईओ ने नमो टीवी के लोगो को मंजूरी दी थी।