बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. EC imposed ban on screening of PM Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (15:20 IST)

'पीएम नरेन्द्र मोदी' की स्क्रीनिंग पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

'पीएम नरेन्द्र मोदी' की स्क्रीनिंग पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक - EC imposed ban on screening of PM Narendra Modi
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक की स्क्रीनिंग पर चुनाव आचार संहिता लागू होने का हवाला देते हुए रोक लगा दी है।

आयोग ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी किसी फिल्म के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती है जो किसी राजनीतिक दल या राजनेता के चुनावी हितों का पोषण करती हो।
 
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म को 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। इसके अलावा 17वीं लोकसभा के चुनाव के लिए सात चरण में होने वाले पहले चरण का मतदान भी 11 अप्रैल को ही है।
 
माकपा सहित अन्य विपक्षी दलों की शिकायत पर आयोग ने इसके प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। शिकायत में कहा गया है कि मोदी पर आधारित बायोपिक को चुनाव के दौरान प्रदर्शित करने का मकसद भाजपा को चुनावी फायदा पहुंचाना है। इसलिए चुनाव के दौरान इसके प्रदर्शन की अनुमति देने से चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वोटिंग से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी को लगे 4 बड़े झटके