गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. dismissed bsf jawan tej bahadur yadav moves supreme court against rejection of his nomination
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2019 (12:35 IST)

तेजबहादुर यादव पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, मोदी खिलाफ भरा था नामांकन

तेजबहादुर यादव पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, मोदी खिलाफ भरा था नामांकन - dismissed bsf jawan tej bahadur yadav moves supreme court against rejection of his nomination
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के बैनर तले बनारस में मोदी को चुनौती देने उतरे बीएसएफ के के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने अपना नामांकन रद्द होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 
 
यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव आयोग के नामांकन रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है। याचिका में यादव ने मांग की है कि आयोग के फैसले को रद्द किया जाए। तेजबहादुर बीएसएफ के बर्खास्त जवान हैं और चुनाव आयोग ने तकनीकी आधार पर उनका नामांकन रद्द कर दिया था।
 
उल्लेखनीय है कि तेजबहादुर ने मोदी के सामने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था, लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने अपनी अधिकृत उम्मीदवार शालिनी यादव को बैठाकर तेजबहादुर को अपना ‍अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था। बाद में चुनाव आयोग ने यादव का नामांकन रद्द कर दिया था।
ये भी पढ़ें
ओडिशा में फानी से तबाही का पीएम मोदी ने लिया जायजा, 1000 करोड़ की सहायता का ऐलान