गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. Gujarat Lok Sabha election candidate
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (18:35 IST)

गुजरात में 5वीं पास से होगा डॉक्टर का मुकाबला, कांग्रेस के 11 और भाजपा के 14 उम्मीदवार स्नातक नहीं

गुजरात में 5वीं पास से होगा डॉक्टर का मुकाबला, कांग्रेस के 11 और भाजपा के 14 उम्मीदवार स्नातक नहीं - Gujarat Lok Sabha election candidate
अहमदाबाद। गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस की ओर से मैदान में उतारे गए 52 उम्मीदवारों में से 25 स्नातक भी नहीं हैं। वहीं एक सीट पर सबसे अधिक पढ़े-लिखे उम्मीदवार डॉक्टर का मुकाबला पांचवीं पास से है।

नामांकन पत्रों में दी गई जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र नगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार महेंद्र मुंजपारा के पास डॉक्टर की डिग्री है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सोमा पटेल पांचवीं पास हैं। मुंजपारा पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं पटेल तीन बार की सांसद हैं और उन्‍होंने 2017 में लिम्बडी से विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की थी।

कांग्रेस के 11 और भाजपा के 14 उम्मीदवार स्नातक नहीं हैं। इन 25 में से कांग्रेस के चार और भाजपा के एक उम्मीदवार ने मैट्रिक की परीक्षा भी पास नहीं की है। अहमदाबाद (पश्चिम) से भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद किरीट सोलंकी, वलसाड सीट से केसी पटेल और बारदोली से कांग्रेस प्रत्याशी तुषार चौधरी के पास एमबीबीएस की डिग्री है।

परबत पटेल और भारत सिंह दाभी क्रमश: बनासकांठा और पाटन सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं और दोनों वकील हैं। आनंद सीट से भाजपा के उम्मीदवार मितेश पटेल और कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी दोनों ही इंजीनियर हैं। भगवा पार्टी के खेड़ा सीट से उम्मीदवार देवू सिंह चौहान और बरदोली से प्रभू वासवा के पास भी इंजीनियरिंग की डिग्री है। भाजपा की पंचमहल सीट से उम्मीदवार रतन सिंह राठौड़ और दाहोद के प्रत्याशी जसवंत सिंह भाभोर के पास बीएड की डिग्री है।

इसके अलावा भाजपा के दो और कांग्रेस के पांच उम्मीदवार वाणिज्य से स्नातक हैं। नामांकन पत्रों के अनुसार, भाजपा के भावनगर से उम्मीदवार भारतीबेन सियाल के पास बीएएमसी (आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी के स्नातक) और इसी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मनहर पटेल ने कृषि में डिप्लोमा किया है। गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों पर एक चरण में 23 अप्रैल को चुनाव होगा। राज्य में कुल 573 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
ये भी पढ़ें
विजय माल्या की पकड़ से बचने की कोशिश नाकाम, ब्रिटेन की अदालत ने दिया करारा झटका