शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष सीखें
  4. सरल शब्दों में जानें कुंडली के 12 भाव
Written By WD

सरल शब्दों में जानें कुंडली के 12 भाव

क्या है कुंडली के 12 घरों का नाम

सरल शब्दों में जानें कुंडली के 12 भाव - सरल शब्दों में जानें कुंडली के 12 भाव
FILE

 

 

जन्म कुंडली के 12 भावों के अलग-अलग नाम हैं


लग्नभाव प्रथम भाव है, उसे तन भाव कहते हैं।

दूसरे भाव को धन भाव,

तृतीय भाव को सहज भाव,

चतुर्थ भाव को सुख एवं मातृभाव,

पंचम भाव को सुत भाव,

षष्ठ भाव को रिपु भाव,

सप्तम भाव को भार्या भाव,

अष्टम भाव को आयु भाव,

नवम भाव को भाग्यभाव तथा धर्म भाव,

दशम भाव को कर्म एवं पिता भाव,

एकादश भाव को आय भाव और

द्वादश भाव को व्यय भाव कहते हैं।

ये जन्मकुंडली के 12 भावों के नाम हैं।