• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मीरपुर , सोमवार, 11 जनवरी 2010 (00:47 IST)

हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार-बेलिस

कोच ट्रेवर बेलिस
श्रीलंका के कोच ट्रेवर बेलिस ने त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत के हाथों आठ विकेट की शिकस्त के लिए बल्लेबाजों के लापरवाह रवैये को जिम्मेदार ठहराया और वादा किया कि उनकी टीम फाइनल में 13 जनवरी को बेहतर प्रदर्शन करेगी।

बेलिस ने टीम की हार के बाद कहा कि पिछले तीन मैचों में हमने काफी अच्छा खेल दिखाया लेकिन आज हम अच्छा नहीं खेले। बल्लेबाजों ने लापरवाही दिखाई।

उन्होंने कहा कि हम पिछले मैचों की तरह अच्छी बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी नहीं कर पाए लेकिन उम्मीद करते हैं कि हम फाइनल में बेहतर प्रदर्शन कर पाएँगे। (भाषा)