बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

हरभजन से संभलकर रहना होगा-सरवन

हरभजन से संभलकर रहना होगा-सरवन -
वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज रामनरेश सरवन ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह को एक शानदार खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे चार वनडे मैचों की सिरीज में इस खतरनाक स्पिनर से संभलकर निपटने की कोशिश करेगी।

सरवन ने कहा कि हरभजन टीम इंडिया की एक बड़ी ताकत हैं। वे अपनी टीम के लिए कई भूमिका एक साथ निभाते हैं। उनसे हमारी टीम को सजग रहने की जरूरत है।

दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा ‍कि हालाँकि हमारे पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है लेकिन इसके बावजूद हमें भारतीय गेंदबाजी आक्रमण से सतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमारी टीम अनुभवी है और हम मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि भारत के खिलाफ मैच में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम हरभजन की गेंदों में पर स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करेंगे। हमारी टीम हरभजन को हावी होने का मौका नहीं देगी।

सरवन ने कहा कि भारत के खिलाफ सिरीज में हमारी जीत मुख्य तौर पर गेंदबाजों पर ही निर्भर रहेगी। उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे। हमारी मुख्य ताकत गेंदबाजी होगी।