• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: दुबई (वार्ता) , शनिवार, 26 अप्रैल 2008 (09:46 IST)

स्पीड को जुलाई तक छुट्टी दी गई

आईसीसी मैल्कम स्पीड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सेवानिवृत्त होने जा रहे मुख्य कार्यकारी मैल्कम स्पीड को संगठन के शीर्ष पदों में मतभेद के मद्देनजर छुट्टी पर जाने को कहा है।

आईसीसी के अध्यक्ष (इलेक्ट) डेविड मोर्गन ने परिषद द्वारा जारी एक बयान में कहा है कि आईसीसी के अध्यक्ष रे, माली और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्पीड इस बात पर सहमत हो गए हैं कि मैल्कम स्पीड 30 अप्रैल से चार जुलाई तक अपना करार खत्म होने तक छुट्टी पर रहेंगे।

उन्होंने कहा‍ कि जिम्बाब्वे समेत कई मुद्दों पर मतभेद के चलते स्पीड और परिषद के बोर्ड सदस्यों के बीच रिश्तों में आई खटास के कारण यह फैसला किया गया है। जुलाई में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान दक्षिण अफ्रीका के हारून लोर्गट के इस पद पर आसीन होने तक उनके हमवतन एवं परिषद के महाप्रबंधक (क्रिकेट) डेविड रिचर्डसन मुख्य कार्यकारी का कार्यभार देखेंगे।