मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 जुलाई 2014 (20:04 IST)

सुनील गावस्कर बीसीसीआई से कार्यमुक्त

सुनील गावस्कर बीसीसीआई से कार्यमुक्त -
FILE
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतरिम अध्यक्ष के कार्यभार से शुक्रवार को मुक्त कर दिया।

गावस्कर को गत मार्च में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 7वें संस्करण के लिए बीसीसीआई (आईपीएल) का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था। न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि चूंकि आईपीएल गत 1 जून को समाप्त हो चुका है इसलिए गावस्कर को बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष के कार्यभार से मुक्त किया जाता है।

शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि मार्च के आदेश के आलोक में बोर्ड के उपाध्यक्ष शिवलाल यादव अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार देखेंगे। उल्लेखनीय है कि गावस्कर ने पिछले दिनों न्यायालय को पत्र लिखकर अधिकार एवं कार्यभार के मामले में उनकी स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया था।

गावस्कर का कहना था कि चूंकि न्यायालय ने उन्हें आईपीएल के सफल संचालन की जिम्मेदारी दी थी तथा अब जबकि आईपीएल का समापन हो गया है तो उनकी स्थिति क्या है? इस बारे में शीर्ष अदालत स्पष्ट करे।

आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी की मुद्गल कमेटी की जांच में तत्कालीन अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और उनके दामाद मयप्पन की ओर शक की सुई घूमने के बाद श्रीनिवासन अपने पद से हट गए थे और आईपीएल के आयोजन के लिए गावस्कर को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। (वार्ता)