सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. सिमंस वेस्टइंडीज टेस्ट टीम शामिल
Written By भाषा
Last Modified: चटगांव , बुधवार, 19 अक्टूबर 2011 (21:27 IST)

सिमंस वेस्टइंडीज टेस्ट टीम शामिल

West Indies Test Team | सिमंस वेस्टइंडीज टेस्ट टीम शामिल
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस को एक दिवसीय मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी का इनाम मिल गया, जब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए चोटिल आद्रियन बराथ के स्थान पर टीम में शामिल कर लिया गया।

बराथ को पहले एक दिवसीय मुकाबले में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण परेशानी हो गई थी। सिमंस ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उसने एक दिवसीय मुकाबलों के तीन मैचों की दो पारियों में 202 रन बनाए।

टेस्ट टीम इस प्रकार है : डेरेन सैमी (कप्तान), कार्लटन बा, देवेन्द्र बीशू, क्रेग बर्थवाइट, डेरेन ब्रावो, शिवनरायण चन्द्रपाल, फिडेल एडवर्डस, किर्क एडवर्डस, कीरन पावेल, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल, केमार रोच, मार्लन सैमुअल्स, शेन शिलिंगफोर्ड और लेंडल सिमंस। (भाषा)