Last Modified: चेन्नई ,
सोमवार, 3 अक्टूबर 2011 (23:35 IST)
सांस थामेगी कोबराज-टोबैगो की किलर फाइट
दक्षिण अफ्रीका की चैंपियन टीम केप कोबराज चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप ऑफ डेथ साबित हो रहे ग्रुप ए के अपने आखिरी मैच में मंगलवार को कैरेबियाई टीम त्रिनिदाद टोबैगो से भिड़ेगी।
इस मैच का परिणाम हर दृष्टि से ग्रुप के समीकरण को प्रभावित करेगा, इसलिए इसके रोमांचक रहने की पूरी संभावना है। कोबराज के इस समय तीन मैचों से तीन अंक हैं और अगर वह जीत दर्ज करने में कामयाब होता है तो ग्रुप ए से सेमीफाइनल की होड बेहद दिलचस्प हो जाएगी।
इस स्थिति में कोबराज पांच अंकों के साथ मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगा। इसी दिन दूसरे मैच में यदि न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हरा देता है तो कोबराज और मुंबई में से किसी एक को ही अंतिम चार का टिकट मिलेगा। यदि मैच रद्द भी होता है तो कोबराज की संभावनाएं बन सकती हैं।
यदि कोबराज मैच हार जाता है तो उसके लिए सेमीफाइनल का रास्ता पूरा बंद हो जाएगा और त्रिनिदाद टोबैगो दिन के दूसरे मैच के परिणाम का इंतजार अपनी संभावनाएं तलाशने के लिए करेगा।
टोबैगो अपनी जीत की हालत में मनाएगा कि दूसरे मैच में चेन्नई को ही जीत हासिल हो जिससे सेमीफाइनल की लाइनअप खुद कोबराज, चेन्नई और एनएसडब्ल्यू के बीच बेहतर नेट रन रेट के आधार पर तय हो।
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों से सुसज्जित कोबराज ने अब तक केवल एनएसडब्ल्यू को हराया है जबकि मुंबई के खिलाफ मैच रद्द होने से उसे एक अंक मिले थे। चेन्नई के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी और अब उसका सामना कैरेबियाई टीम से है जो चेन्नई को सनसनीखेज मात देकर आई है।
ग्रुप ए की एकमात्र क्वालीफायर टीम त्रिनिदाद टोबैगो ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन मुख्य ड्रॉ में आने के साथ ही उसकी लय बिगड़ गई। पिछले मैच में उसने चेन्नई को हराया जरूर लेकिन इस मैच में ऐसा लगा कि अचानक ही समीकरण कैरेबियाई टीम के पक्ष में हो गए हों।
युवा स्पिनर सुनील नारायण के हैरतअंगेज स्पेल ने त्रिनिदाद टोबैगो को इस मैच में जीत दिलाई थी। इसमें सुनील और क्रेग कूपर ने बेहद कंजूसी भरी गेंदबाजी की थी जबकि टीम के अब तक के सफलतम गेंदबाज शेरविन गंगा लय खोते हुए मालूम पड़े थे।
अब गेंदबाजों की लय में वापसी के बाद कैरेबियाई टीम के हौसले बढे़ होंगे और कप्तान डेरेन गंगा सोच रहे होंगे कि आक्रामक बल्लेबाजी नहीं तो घातक गेंदबाजी की ही बदौलत विपक्षी टीम पर दबाव की रणनीति अपनाई जाए।
कोबराज के पास जेपी डुमिनी जैसा खतरनाक ऑलराउंडर मौजूद है। पिछले मैच में उनके हरफनमौला प्रदर्शन ने सुपर किंग्स के छक्के छुड़ा दिए थे। हालांकि उनके जांबाज प्रदर्शन के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन डुमिनि ने जो दमदार प्रदर्शन किया उससे टीम का मनोबल बढ़ा ही होगा।
दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज डेल स्टेन, कप्तान जस्टिन केंप, रोबिन पीटरसन और चार्ल्स लेंग्वेल्ट ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें डुमिनि का बेहतर साथ मिल रहा है। टीम के लिए जीत के अलावा कोई पुख्ता रास्ता नहीं है और गेंदबाजी ही टीम का सबसे सशक्त पक्ष है। इसलिए टीम के गेंदबाजों को यह प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना होगा।
बल्लेबाजी में डुमिनी के अलावा हर्शल गिब्स और रिचर्ड लेवी की सलामी जोड़ी ने प्रभावी प्रदर्शन किया है। इंग्लिश बल्लेबाज ओवेस शाह और केंप ने भी कुछ अच्छे हाथ दिखाए हैं। टीम को उम्मीद होगी कि ये बेहतर प्रदर्शन कर ग्रुप चरण की आखिरी बाधा पार करने में उसे कामयाबी दिलाएं। (वार्ता)