• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. शेन वार्न की लिज हर्ले से सगाई
Written By भाषा

शेन वार्न की लिज हर्ले से सगाई

शेन वार्न
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न और ब्रिटिश अभिनेत्री लिज एलिजाबेथ हर्ले ने कथित तौर पर स्कॉटलैंड में एक गोल्फ प्रतियोगिता के दौरान सगाई कर ली।

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक 42 वर्षीय वार्न और 46 वर्षीय हर्ले ने स्कॉटलैंड के पूर्व तट पर स्थित सेंट एंड्रयूज के एक होटल में डिनर के बाद सगाई की। वार्न यहां एक गोल्फ प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे थे।

हर्ले ने इससे पहले भारतीय व्यवसायी अरूण नायर के साथ शादी की थी। इस जोड़े की तस्वीरों में हर्ले को नीलम और हीरे की सगाई की अंगूठी पहने दिखाया गया है जबकि वह वार्न और उनके बेटे डेमियन के साथ गोल्फ कोर्स में टहल रही थी।

अल्फ्रेड डनहिल लिंक्स चैम्पियनशिप के प्रो ऐम टूर्नामेंट के दौरान प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने इस जोड़े को बधाई दी। पिछले साल जुलाई में पहली बार मिलने के बाद वार्न और हर्ले अपने संबंधों को लेकर सुखिर्यों में थे। हर्ले की तरह वार्न भी तलाकशुदा थे। (भाषा)