• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , शुक्रवार, 15 जून 2007 (00:22 IST)

वूल्मर के सहायक स्टाफ पर गाज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सहायक स्टाफ बॉब वूल्मर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बॉब वूल्मर के सहायक स्टाफ के रूप में काम करने वाले ट्रेनर मुर्रे स्वीवनसन और फिजियो डेरन लिफसन का अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

जून 2004 में कोच बनने वाले वूल्मर दोनों को दक्षिण अफ्रीका से लाए थे।

विश्व कप के दौरान 18 मार्च को वूल्मर की मौत हो गई थी और दो दिन पहले ही जमैका पुलिस ने स्वीकार किया है कि उनकी मौत स्वाभाविक कारणों से हुई। इससे पहले पुलिस ने घोषणा की थी कि वूल्मर की हत्या हुई है।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी जाकिर खान ने कहा उनके अनुबंध जून में खत्म हो रहे हैं और इन्हें आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। हम नए सहायक स्टाफ के साथ दोबारा शुरूआत करना चाहते हैं।