वार्न ने की हर्ले को प्रपोज करने की पुष्टि
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने ब्रिटिश अभिनेत्री लिज हर्ले से अपनी सगाई की खबर की पुष्टि की है।वार्न ने सोशल नेटवर्किंग साइट (ट्विटर) पर लिखा...यह सच है कि मैंने लिज को प्रपोज किया है लेकिन मैंने खबरों के मुताबिक उन्हें डिनर के समय 200 लोगों के सामने प्रपोज नहीं किया है। उन्होंने बधाई देने वाले अपने प्रशंसकों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा...मैंने लिज को बेहद रोमांटिक तरीके से घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया है, जिसके कारण मेरे बाएं घुटने में अभी तक दर्द है।ऐसा कहा जा रहा था वार्न और लिज जब पिछले शुक्रवार को गोल्फ देखने स्कॉटलैंड गए थे, जहां दोनों ने सेंट एंड्रयू के होटल में डिनर करने के बाद सगाई की थी।यह मामला तब प्रकाश में आया जब डिनर के बाद लिज अपने बेटे डैमियन और वार्न के साथ टहल रही थी तो उस दौरान खींची गई तस्वीरों में लिज की अंगुली में नीलम जड़ित हीरे की अंगूठी दिखाई दी। (वार्ता)