Last Modified: लंदन ,
सोमवार, 3 अक्टूबर 2011 (23:54 IST)
वनडे टीम में बने रहेंगे पीटरसन-कुक
इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि उन्हें स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन के प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है, इसलिए वह भारत के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किए गए हैं।
भारत रवाना होने से पहले कुक ने कहा पीटरसन हमारी वनडे टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, खासकर 2015 के विश्वकप के लिए। हालांकि पिछले डेढ वर्षों से वनडे में वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। जब आपने अपने करियर का अधिकतर समय शीर्ष पर गुजारा हो तो बाद में अपने ही मानकों पर बरकरार रहना बडा कठिन होता है।
पीटरसन पिछले दो वर्षों से वनडे टीम में अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं। पिछली 30 पारियों में उन्होंने मात्र दो अर्द्धशतक ही बनाए हैं। ऐसा माना जा रहा था कि उनके फार्म को देखते हुए उन्हें भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सिरीज में नहीं शामिल किया जाएगा लेकिन पीटरसन वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
कप्तान ने कहा इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिए आपको हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना होता है। आप देख सकते हैं कि इस दौरे पर आने के लिए खिलाड़ियों का चयन किस तरह किया गया है।
कुक की इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा हम 2015 के विश्वकप के लिए यह युवा टीम बना रहे हैं लेकिन पीटरसन जैसे खिलाड़ी भी टीम के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं। वह बेजोड खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें अपनी टीम में देखना चाहता हूं।
इंग्लिश टीम हैदराबाद में आठ अक्टूबर और 11 अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलने के बाद टीम इंडिया के खिलाफ अपना पहला वनडे 14 अक्टूबर को खेलेगी। (वार्ता)