सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. रॉबिन उथप्पा ने मनाया वापसी का जश्न
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 19 अक्टूबर 2011 (19:30 IST)

रॉबिन उथप्पा ने मनाया वापसी का जश्न

Robin Uthappa, Twenty20 Cricket | रॉबिन उथप्पा ने मनाया वापसी का जश्न
FILE
विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया में तीन साल बाद अपनी वापसी का जश्न सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जोरदार अर्द्धशतक जमाकर मनाया।

भारतीय ट्‍वेंटी-20 टीम में शामिल किए गए कर्नाटक के कप्तान उथप्पा ने तमिलनाडु के खिलाफ जीत में मात्र 29 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 59 रन ठोंके। कर्नाटक ने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य 16.5 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बनाकर हासिल कर लिया।

इससे पहले तमिलनाडु की टीम दिनेश कार्तिक के 52 रनों के सहारे नौ विकेट पर 131 रन ही बना पाई थी। कर्नाटक के स्टुअर्ट बिन्नी ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके।

25 वर्षीय उथप्पा को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होने वाले एकमात्र ट्‍वेंटी-20 मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अपना आखिरी ट्‍वेंटी-20 मैच फरवरी 2008 में मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। (वार्ता)