• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , बुधवार, 18 मई 2011 (16:00 IST)

रजा की अंपायरिंग पर पीसीबी की रोक

पीसीबी अकरम रजा अंपायर मैच सट्टेबाजी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अधिकारी ने कहा कि अकरम रजा के सट्टेबाजी मामले में निर्दोष साबित होने तक उनके नाम पर किसी भी घरेलू मैच में अंपायरिंग के लिए विचार नहीं किया जा सकता।

पीसीबी के प्रवक्ता नदीम सरवर ने यह भी साफ किया कि बोर्ड तब तक कोई भी जांच नहीं बिठाएगा जब तक पूर्व पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर से अंपायर बने रजा के खिलाफ लाहौर अदालत में चल रहा मामला समाप्त नहीं हो जाता।

पाकिस्तान के लिए नौ टेस्ट और 49 वनडे खेल चुके पूर्व ऑफ ब्रेक गेंदबाज रजा को गत शनिवार को छह अन्य के साथ पुलिस ने गुलबर्ग इलाके में मारे गये छापे में गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने अकरम रजा सहित सातों लोगों पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों पर सटटेबाजी करने का आरोप लगाया।
पूर्व क्रिकेटर और इस समय प्रथम श्रेणी के अंपायर रजा को कल जमानत मिली थी लेकिन इस सिलसिले में उसे अगले सप्ताह अदालत में पेश होना होगा।

इससे पहले रजा ने सट्टेबाजी मामले में अपने को पूरी तरह से निर्दोष बताया था। (भाषा)