शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

यूनिस और मिसबाह ने संभाला पाक

यूनिस और मिसबाह ने संभाला पाक -
FILE
दुबई। अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान और कप्तान मिसबाह उल हक ने अटूट शतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां शुरुआती झटकों से उबारा।

पहली पारी में 223 रन से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट 19 रन पर गंवा दिए लेकिन इसके बाद यूनिस (नाबाद 62) और मिसबाह (नाबाद 53) ने टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिए 113 रन जोड़े हैं जिससे पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 132 रन बनाए।

पाकिस्तान का संकट हालांकि अब भी टला नहीं है। वह श्रीलंका से 91 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 388 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 165 रन पर सिमट गई थी। तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप (28 रन देकर दो विकेट) ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में शुरू में दो करारे झटके दिए। उन्होंने मोहम्मद हफीज (1) और खुर्रम मंजूर (6) को पैवेलियन भेजा।

पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (9) को लंच से पहले के आखिरी ओवर में ही गंवा दिया था जिन्होंने ऑफ स्पिनर रंगना हेराथ की गेंद पर विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने को कैच दिया। पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 19 रन हो गया जिसके बाद यूनिस और मिसबाह ने पारी संवारने का जिम्मा उठाया।

मिसबाह ने इस बीच दस रन पर पहुंचते ही टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए। वे इस मुकाम पर पहुंचने वाले पाकिस्तान के 15वें बल्लेबाज हैं। यूनिस ने अब तक अपनी पारी में 142 गेंद खेलकर चार चौके लगाए हैं जबकि मिसबाह की 119 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है।

श्रीलंका ने सुबह चार विकेट पर 318 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने दिन के दूसरे ओवर में ही कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का विकेट गंवा दिया जिन्होंने तेज गेंदबाज राहत अली की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद को कैच दिया। मैथ्यूज अपनी कल की रन संख्या 42 में कोई इजाफा नहीं कर पाए।

माहेला जयवर्धने की खूबसूरत पारी का अंत सईद अजमल ने किया। उन्होंने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद उन्हें छकाकर विकेटों में समा गई। जयवर्धने ने 423 मिनट बल्लेबाजी की और 278 गेंदों का सामना करके 15 चौके लगाए।

इसके बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका के निचले क्रम को समेटने में देर नहीं लगाई। पाकिस्तान की तरफ से जुनैद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 102 रन देकर तीन विकेट लिए। राहत अली और अजमल को दो-दो विकेट मिले। (भाषा)