बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शनिवार, 5 जुलाई 2014 (20:07 IST)

युवराज का शतक, शेष विश्व के 7 विकेट पर 293 रन

युवराज का शतक, शेष विश्व के 7 विकेट पर 293 रन -
FILE
लंदन। भारत के युवराज सिंह की 132 रन की तूफानी पारी की मदद से शेष विश्व एकादश ने शनिवार को यहां सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के खिलाफ लॉर्डस के दो सौ साल के जश्न के तौर पर खेले जा रहे 50 ओवर के मैच में सात विकेट पर 293 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेन वार्न की अगुआई वाली शेष विश्व की टीम आसमान में छाए बादलों के बीच 12वें ओवर में 68 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में घिर गई लेकिन युवराज और पॉल कोलिंगवुड (40) ने छठे विकट के लिए 131 रन जोड़कर पारी को संभाला। शेष विश्व की टीम को संकट में डालने में सईद अजमल (45 रन देकर चार विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।

वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट की तूफानी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 54 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। तेज गेंदबाज ब्रेट ली (55 रन पर दो विकेट) ने भारतीय बल्लेबाज सहवाग (22) को आउट करके एमसीसी को पहली सफलता दिलाई।

अजमल ने इसके बाद अपनी बलखाती गेंदों से कहर बरपाया। अजमल के पाकिस्तान टीम के साथी उमर गुल हालांकि ली के साथ नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ दो ओवर फेंकने के बाद चोटिल होकर वापस लौट गए। गिलक्रिस्ट 24 गेंद में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाने के बाद अजमल की गेंद पर स्टंप होकर पैवेलियन लौटे।

ऑफ स्पिनर अजमल ने इसके बाद बांग्लादेश के तमीम इकबाल (1) को पगबाधा आउट किया जबकि इंग्लैंड के केविन पीटरसन (10) को स्टंप कराया और फिर अपने हमवतन शाहिद अफरीदी को खाता खोले बिना ही बोल्ड कर दिया। तेंदुलकर ने हालांकि अजमल को उनके तीन ओवर के बाद आक्रमण से हटा दिया। उन्होंने ऐसा संभवत: इसलिए किया कि इस प्रदर्शनी मुकाबले में दर्शकों को कुछ रोमांच मुहैया कराया जा सके।

कोलिंगवुड ने 64 गेंद में तीन चौकों की मदद से 40 रन बनाए लेकिन युवराज शुरुआत से ही छाए रहे। उन्होंने पारी के 25वें ओवर में सिर्फ 53 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। युवराज ने भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की जो जल्द की इंग्लैंड दौरे के लिए एकदिवसीय टीम का चयन करेंगे।

युवराज ने 45वें ओवर में 114 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान पीटर सिडल (32 गेंद में नाबाद 34, चार चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 84 रन भी जोड़े। वे पारी के 49वें ओवर में तेंदुलकर की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 134 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और छह छक्के मारे। (भाषा)