रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मोहाली , शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2011 (15:34 IST)

मोहाली में भी नहीं जुटे दर्शक

मोहाली में भी नहीं जुटे दर्शक -
क्या क्रिकेट के दीवाने देश भारत में इस खेल के प्रति रूचि कम हो रही है, यह अभी पक्के तौर पर तो नहीं कहा जा सकता लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सिरीज में अभी तक हुए तीन मैचों में स्टेडियम दर्शकों से पूरे नहीं भर सके।

आम तौर पर भारत में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं जिसमें टिकटों के लिए काफी मारामारी देखी जाती है।

दोनों देशों के बीत गुरुवार को यहां खेले गए तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए भी पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ नहीं जुटी। मौजूदा सिरीज में यह तीसरा मौका है जब स्टेडियम पूरा नहीं भर पाया है।

सिरीज का अहम मैच होने के बावजूद इंग्लैंड की पारी के दौरान 28 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के अधिकांश स्टैंड खाली दिखे। अब सिरीज के बचे हुए दो मैच मुंबई और कोलकाता में होंगे।

पीसीए अधिकारी पिछले हफ्ते से ही दावा कर रहे थे कि मैच के अधिकांश टिकट बिक गए हैं लेकिन मैदान पर स्थिति अलग थी और 20 हजार से भी कम दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे।

भारत ने पांच एक दिवसीय मैचों की सिरीज में हैदराबाद के बाद दिल्ली और यहां गुरुवार रात यहां जीत दर्ज करके इंग्लैंड के खिलाफ अजेय 3-0 की बढ़त बना ली। (भाषा)