गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , मंगलवार, 26 अगस्त 2014 (20:53 IST)

मिताली राज आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर कायम

मिताली राज आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर कायम -
FILE
दुबई। भारतीय कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में 34 और 30 रन की पारियां खेली और वह अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रही।

भारत यह श्रृंखला 0-2 से हार गया था। उनकी साथी बल्लेबाज स्मृति मंदाना को 32 और 74 रन की पारियां खेलने के कारण बड़ा फायदा हुआ। वह 23 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है।

इंग्लैंड की कप्तान चालरेट एडवर्डस पांच पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की जेनी गुन दो पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है।

गुन ने दो मैचों में पांच विकेट लिए थे। वह आलराउंडरों की सूची में भी एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर काबिज हो गयी हैं। भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ ने गेंदबाजों की सूची में 37 पायदान की छलांग लगाई है। श्रृंखला में चार विकेट लेने वाली राजेश्वरी 48वें स्थान पर पहुंच गई हैं। (भाषा)