शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

भारत वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

भारत वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर -
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सिरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

भारत सिरीज शुरू होने से पहले 112 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर था जबकि इंग्लैंड 113 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था लेकिन टीम इंडिया अब 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है जबकि इंग्लिश टीम 108 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

महेन्द्र सिंह धोनी के धुरंधरों ने हैदराबाद में पहला मैच 126 रन से, दिल्ली में दूसरा मैच आठ विकेट से और मोहाली में कल तीसरा मैच पांच विकेट से जीता था।

टीम इंडिया इस समय दूसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका से महज तीन रेटिंग अंक पीछे है। ऑस्ट्रेलिया 131 अंकों के साथ चोटी पर बना हुआ है जबकि श्रीलंका 119 अंकों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका 114 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं जबकि कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी पांचवें और गौतम गंभीर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के साथ संयुक्त 11वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला अब भी शीर्ष पर हैं जबकि उनके हमवतन एबी डी'विलियर्स दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के शेन ॉटसन तीसरे नंबर पर हैं।

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार आफ स्पिनर ग्रीम स्वान शीर्ष पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के डेनियल वेट्टोरी दूसरे स्थान पर हैं। ऑफ स्पिनर आर. अश्विन 36वें और रवीन्द्र जडेजा 38वें पायदान पर बने हुए हैं। तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार 20वें स्थान पर हैं। (वार्ता )