गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. बांड ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा
Written By भाषा

बांड ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा

Shane Bond Retires from test cricket | बांड ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा
FILE
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बांड ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वे न्यूजीलैंड के लिए वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।

34 बरस के बांड को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में पेट की माँसपेशी में चोट के कारण पीछे हटना पड़ा था। जाँच के बाद पता चला है कि उन्हें इस चोट से उबरने में अभी समय लगेगा।

बांड ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए इसे कठिन फैसला बताया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट की एक विज्ञप्ति में बांड के हवाले से कहा गया कि मैंने खुद को हमेशा से टेस्ट गेंदबाज माना है और पिछले महीने टेस्ट टीम में लौटकर बहुत अच्छा लग रहा था। उन्होंने कहा कि मैंने टेस्ट मैच फिटनेस हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। पिछले दो साल से मैं इसी पर मेहनत कर रहा था, लेकिन मुझे अधिकांश चोट टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए ही लगी है। मेरा शरीर इस स्तर पर मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते रहने की इजाजत नहीं देता।

उन्होंने कहा कि यह कठिन फैसला था, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है, लेकिन मैं खुश हूँ कि मैंने सही फैसला लिया। (भाषा)