• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By राजेश पांडेय
Last Updated :कराची (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:38 IST)

बट्ट को लेकर चयनकर्ताओं में असमंजस

पाकिस्तान सलमान बट्ट
पाकिस्तान के उप कप्तान सलमान बट्ट को भारत के खिलाफ पाँच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किए जाने पर चयनकर्ताओं में काफी असमंजस है क्योंकि वे इस श्रृंखला के लिए दो विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाजों को ही भेजने की योजना बना रहे हैं।

चयन समिति के करीबी सूत्रों ने बताया कि हम वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे। हम अब भी तीन सलामी बल्लेबाज की जरूरत पर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास शाहिद आफरीदी और कामरान अकमल के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं।

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही एक दिवसीय श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में चार विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज बट्ट, इमरान नजीर, यासिर हमीद और खालिद लतीफ शामिल हैं।

मोहम्मद हफीज मेहमान टीम के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में असफल रहे, जिससे लतीफ को उनकी जगह शामिल किया गया।