• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , मंगलवार, 3 जून 2014 (17:36 IST)

फिटनेस के आधार पर अनुबंध देगा पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
FILE
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस साल खिलाड़ियों को फिटनेस पर आधारित केंद्रीय अनुबंध देगा और खिलाड़ियों के लिए दंड तथा अंक व्यवस्था का भी प्रावधान होगा।

फिटनेस आधारित अनुबंध के मायने हैं कि अधिकतम फिटनेस अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को शीर्ष अनुबंध मिलेगा जबकि पिछले छह महीने में उनके प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाएगा।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, अब नए अनुबंध में वरिष्ठता की बजाय जोर फिटनेस और प्रदर्शन पर रहेगा। उन्होंने कहा, यही वजह है कि बोर्ड ने अभी तक इस साल केंद्रीय अनुबंध पाने वाले 22 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। वे लाहौर में अभ्‍यास शिविर के दौरान खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखना चाहते थे। शिविर के संचालक मोहम्मद अकरम ने खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट दे दी है। (भाषा)