• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ढाका , शनिवार, 9 जनवरी 2010 (23:15 IST)

पवार की दक्षिण एशियाई क्रिकेट बोर्डों से अपील

शरद पवार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के उपाध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्डों को दक्षिण एशियाई में खेल की भलाई के लिए करीबी संबंध बनाने चाहिए।

बांग्लादेश में 2011 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के लांच के अवसर पर पवार ने कहा कि यह भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्डों का संयुक्त फैसला था कि बांग्लादेश को भी अगले साल होने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के सह मेजबान के तौर पर शामिल किया जाए।

पवार ने कहा कि चारों देशों के क्रिकेट बोर्डों को करीबी संबंध बनाने चाहिए क्योंकि इससे दक्षिण एशिया में खेल का विकास होगा। उम्मीद करता हूँ कि बांग्लादेश भी भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की तरह दक्षिण एशिया का अहम सदस्य होगा।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के बिना विश्व कप पूरा नहीं हो सकता। इसलिए बांग्लादेश को सह मेजबान के तौर पर शामिल करने का फैसला सामूहिक तौर पर लिया गया। हमारा फैसला बांग्लादेश में खेल के प्रति बढ़ते जज्बे और राष्ट्रीय टीम के बेहतर होने प्रदर्शन से प्रभावित था।

ढाका में 17 फरवरी को जब विश्व कप का उद्घाटन समारोह होगा तब तक पवार डेविड मोर्गन की जगह आईसीसी के अध्यक्ष बन जाएँगे और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि उनके लिए यह जीवन का स्वर्णिम मौका था।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट का मानना है कि अगले साल होने वाली प्रतियोगिता पिछले टूर्नामेंटों के मुकाबले अधिक जज्बेवाली और रंगारंग होगा लेकिन इसके लिए अधिक साजो सामान की जरूरत पड़ेगी। (भाषा)