पाकिस्तान में सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) अगस्त में प्रस्तावित वनडे सिरीज से पहले अपनी एक सुरक्षा टीम पाकिस्तान भेजेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के क्रिकेट अभियानों के निदेशक जाकिर खान ने शुक्रवार को यहाँ संवाददाताओं को यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड को अगस्त में तीन वनडे मैचों की सिरीज खेलनी है। तय कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच 24 अगस्त को मुल्तान में जबकि दूसरा 27 अगस्त को और तीसरा 30 अगस्त को फैसलाबाद में खेला जाना है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में न्यूजीलैंड टीम सुरक्षा कारणों से अपना पाकिस्तान दौरा अधूरा छोड़कर स्वदेश लौट गई थी। कराची के जिस होटल में कीवी टीम ठहरी हुई थी उसके नजदीक हुए बम विस्फोट में कई लोग मारे गए थे।
हालाँकि इस दौरे की भरपाई के लिए न्यूजीलैंड ने वर्ष 2003 में पाकिस्तान में पाँच वनडे मैचों की सिरीज खेली थी।